ईरान में गैस पाइप लाइन विस्फोट से 5 की मौत

ईरान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत खुज़ेस्तान में गैस पाइप लाइन विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी;

Update: 2019-03-15 02:51 GMT

तेहरान। ईरान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत खुज़ेस्तान में गैस पाइप लाइन विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारियों के अनुसार खुज़ेस्तान की राजधानी अहवाज से महशहर शहर को जोड़ने वाले एक राजमार्ग के साथ लगे गैस पाइप लाइन में गुरुवार सुबह विस्फोट के बाद आग लग गई जिसमें पांच लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।

तासनीम संवाद समिति की रिपोर्ट के अनुसार अहवाज़ के गवर्नर ने कहा कि विस्फोट से एक बस, एक पानी टैंकर और दो अन्य वाहनों में आग लग गयी। संयोग था कि बस में यात्री नहीं थे। 

जमाल आलमी ने आतंकवादी हमले की आशंका से इनकार करते हुए कहा कि यह घटना गैस रिसाव के कारण हुई।

उन्होंने यह भी कहा कि आग से आसपास के गांवों और खेतों को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस बीच अहवाज के अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने कहा कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News