तेलंगाना में ऑटो-गाड़ी की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत

तेलंगाना के येदापल्ले जिले के ठानाकलां गांव के पास एक गाड़ी और ऑटो की जोरदार भिड़ंत में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2019-11-18 13:23 GMT

निज़ामाबाद। तेलंगाना के येदापल्ले जिले के ठानाकलां गांव के पास एक गाड़ी और ऑटो की जोरदार भिड़ंत में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को ऑटो में सवार यात्री एक त्योहार में शामिल होने के बाद जनकंपत इलाके से कंदुर जा रहा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

उन्हाेंने बताया कि मृतकों के पहचान अकुला बलमानी (56), जक्कम गंगामणि (60), कालपुरम सैलु (70), छिक्कला सैलु (65) और शैक नईम के रूप में हुयी है।

पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News