अनूपपुर में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के फुनगा थाने के तीन गांवों में आज बिजली गिरने से पांच ग्रामीणों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-12 02:12 GMT
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के फुनगा थाने के तीन गांवों में आज बिजली गिरने से पांच ग्रामीणों की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के अनुसार फुनगा के कदमटोला में बिजली गिरने से प्रमिला महरा (40), देवरी गांव में श्यामबाई (19) ,कृष्णपाल सिंह (10) ,पुष्पलता पनिका (21) और बड़ी मौहरी में धनपत सिंह पाव (32) की मौत हो गयी। पुलिस ने सभी मामले में मर्ग कायम कर लिया है।