उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं ।;

Update: 2020-02-22 12:22 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं ।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां कहा कि तबादले के आदेश कल आधी रात के बाद जारी हुये । मुरादाबाद के पीएसी कमांडेंट मुनिराज जी को अलीगढ़ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक आकाश कुल्हड़ी अब लखनऊ में पीएसी के अपर पुलिस महानिरीक्षक होंगे ।

बहराइच के पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर को प्रोन्नत कर मथुरा का वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक बनाया गया है जबकि मथुरा में इसी पद पर तैनात शलभ माथुर लखनऊ में विशेष जांच दल के अपर पुलिस महानिरीक्षक बनाये गये हैं। पीएसी वाराणसी के कमांडेंट विपिन कुमार मिश्रा अब बहराइच के पुलिस अधीक्षक होंगे ।

Full View

Tags:    

Similar News