पंजाब में कोरोना से पांच मौतें, 202 नये मामले

पंजाब में कोरोना संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गई और इसीके साथ प्रदेश में आज 202 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये;

Update: 2020-06-29 20:10 GMT

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गई और इसीके साथ प्रदेश में आज 202 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये।

पंजाब सरकार की तरफ से शाम को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार पटियाला में तीन और गुरदासपुर व संगरूर में एक-एक मरीज ने आज दम तोड़ दिया।

कोरोना पॉजिटिव के नये मामलों में 60 संगरूर से, 45 पटियाला से, 21 अमृतसर से, 14 लुधियाना से, 10 शहीद भगत सिंह नगर से, नौ-नौ बरनाला व जालंधर से, छह तरण तारण से, पांच रोपड़ से, चार-मानसा व मोहाली से, तीन-तीन फरीदकोट, पठानकोट व गुरदासपुर से और एक-एक मामला फतेहगढ़ साहिब, मोगा, बठिंडा व कपूरथला से शामिल है।

बुलेटिन के अनुसार आज 238 मरीज ठीक हुए हैं जिनमें सर्वाधिक लुधियाना से 124 शामिल हैं। इनके अलावा ठीक होने वाले मरीजों में अमृतसर से 53 व जालंधर से 21 शामिल हैं। प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक 5418 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें से 3764 ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। इस समय 1516 लोग उपचाररत हैं, जिनमें से 24 ऑक्सीजन सपोर्ट पर व पांच वेंटीलेटर पर हैं।
 

Full View
 

Tags:    

Similar News