पांच दिन की रिमांड पर जाएंगे वेबवर्क के आरोपी, फैसला आज

क्लिक के जरिए दो सौ साठ करोड़ रुपए की ठगी के मामले में पुलिस की ज्वाइंट टीम आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में अर्जी थी।;

Update: 2017-02-20 17:36 GMT

नोएडा। क्लिक के जरिए दो सौ साठ करोड़ रुपए की ठगी के मामले में पुलिस की ज्वाइंट टीम आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में अर्जी थी। फिलहाल रिमांड मिलेगी या नहीं इसका फैसला सोमवार को तय होगा। फिलहाल दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उधर, पुलिस द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों को खंगालने का काम निरंतर जारी है।

गौरतलब है कि फर्जीवाड़े में फंसी वेबवर्क कंपनी की लांचिग गाजियाबाद में सितंबर 2016 में हुई थी। कंपनी ने पिछले पांच माह में 260 करोड़ रुपए से अधिक 40 हजार निवेशकों से एग्रीमेंट कर निवेश कराया थाए लेकिन किसी भी कंपनी के विज्ञापन के लिए वेबवर्क से करार नहीं हुआ था, जिससे कंपनी को पैसा मिले।

निवेशकों से मिले पैसों से ही दूसरे निवेशकों को पेमेंट किया गया। वहीं कंपनी निदेशक अपनी शान शौकत बढ़ाने में करोड़ों रुपए खर्च किए। शुक्रवार को गिरफ्तार हुए वेबवर्क के निदेशक अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा से पूछताछ में पर्दाफाश हुआ था।

फिलहाल पुलिस रिमांड पर लेकर देनों से सघन पूछताछ करना चाहती है।  इसके लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन किया था। फिलहाल सोमवार को कोर्ट के फैसला पुलिस के लिए काफी अहम होगा। उधर, एसटीएफ की एक यूनिट भी दोनों से पूछताछ करना चाहती है। 

Tags:    

Similar News