बुलंदशहर में 25 हजार रूपये का इनामी समेत पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने एक 25 हजार रूपये के इनामी समेत टॉप टेन में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2020-06-24 15:16 GMT

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने एक 25 हजार रूपये के इनामी समेत टॉप टेन में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि सियाना थाने की पुलिस ने पशु तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य गैंगस्टर में वांछित अंकुर जाटव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अंकुर जाटव शातिर किस्म का अपराधी है। वह संगठित गिरोह के माध्यम से पशु चोरी आदि की घटना कार्य करता है। उसके विरुद्ध सियाना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम घोषित था। अंकुर जाटव गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा औरंगाबाद पुलिस ने मोहमद नकी को, खानपुर पुलिस ने आमिर व अतीक को तथा छतारी पुलिस ने नाबिया उर्फनबी को गिरफ्तार किया है। नाबीया के विरूद्ध भी गैंग स्टर के तहत मुकदमा दर्ज है। एसएसपी ने बताया की सभी चार अरोपी बदमाश जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में अपराधिक वाद दर्ज है। उनके पास से देशी तमंचे, चाकू तथा छुरी बरामद हुई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News