रायबरेली में हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है;
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के कहारों के अड्डे गुलाब रोड निवासी मो यूसा की गुरूवार रात उस समय हत्या कर दी गई थी जब वो घर के पास आग ताप रहा था। मृतक के परिजनों ने छह नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि सात जनवरी को कहारों के अड्डे से गुलाब रोड पर हुई हत्या मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए वारदात में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया है । हत्या की वजह पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।
उन्होने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेवती राम तालाब और दरीबा के पास से वारदात को अंजाम देने वाले फुरकान,जीशान, आदिल,जियाउल व शाहरुख को धर दबोचा जिसमे से फुरकान और जियाउल के पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए। हत्याकांड में प्रयुक्त तथाकथित तमंचे को भी बरामद किया गया है और जांच के लिए उसे लैब भेज दिया है।