फिट इंडिया का सपना जल्द होगा पूरा : शिल्पा

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार को ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम लांच होने के मौके पर उम्मीद जताई कि फिट इंडिया का सपना जल्द ही साकार होगा;

Update: 2019-08-30 00:26 GMT

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार को ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम लांच होने के मौके पर उम्मीद जताई कि फिट इंडिया का सपना जल्द ही साकार होगा। 

खेल दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में शिल्पा ने भी शिरकत की। 

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शिल्पा को ट्वीट कर कहा, “शिल्पा शेट्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम में शामिल होने और इसमें भागीदार बनने के लिए मैं उनका अभिवादन करता हूं। शिल्पा ने इस कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाने के लिए मूल्यवान सुझाव दिए और इसमें अपना योगदान दिया।” 

किरेन रिजिजू के ट्वीट के जवाब में शिल्पा ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य और कर्तव्य है रिजिजू सर। फिट इंडिया का सपना जल्द ही साकार होगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।” 

Full View

Tags:    

Similar News