पहली राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा आज से

छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में बिलासपुर जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा दिनांक 29 से 30 जून तक प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य रेंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन;

Update: 2017-06-29 18:36 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में बिलासपुर जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा दिनांक 29 से 30 जून तक प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य रेंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन एसइसीआरएसए स्टेडियम, ऑपोज़िट भारत माता स्कूल गेट, रेलवे एरिया, बिलासपुर में किया जा रहा है।

उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की राज्य के सभी जिलों से कुल मिलाकर लगभग 150 पुरुष एवं महिला खिलाडियों के भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता का उदघाटन कल प्रात: 11.00 बजे मुख्य अतिथि  जे. दिगी जी (जोनल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, एस.ई.सी.आर. बिलासपुर) करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्ही देवराजन (स्पोर्ट्स आफिसर, एस.ई.सी.आर. बिलासपुर) होंगे। प्रतियोगिता के मैच कल प्रात: 08.30 बजे से आरम्भ किये जाएंगे। 

यह प्रतियोगिता पुरुष एकल, महिला एकल, यूथ बालक एकल, यूथ बालिका एकल, जूनियर बालक एकल, जूनियर बालिका एकल, सुब जूनियर बालक एकल, सुब जूनियर बालिका एकल, कैडेट बालक एवं कैडेट बालिका. हेतु कुल मिलाकर 10 वर्गों में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रेमराज जाचक (दुर्ग) एवं सहायक मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर शिशिर गुप्ता एवं प्रवीण निरापुरे (दोनों रायपुर) हैं।

Tags:    

Similar News