नैनीताल में पहली बार हिमपात, पर्यटकों में खासा उत्साह

 उत्तराखंड के नैनीताल में मौसम का सीजन का पहला हिमपात होने से यहां आने वाले पर्यटकों में खासा उत्साह है;

Update: 2018-01-24 16:58 GMT

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में मौसम का सीजन का पहला हिमपात होने से यहां आने वाले पर्यटकों में खासा उत्साह है।

नैनीताल के ऊंचाई वाले इलाकों टिफिन टाॅप, चाइनापीक, कैमल्सबैक, अयारपाटा एवं किलबरी की पहाड़ियों पर काफी देर तक ओले गिरे।

इसके साथ ही हिमपात हुआ , जिससे तापमान में काफी गिरावट आयी। ठंड बढ़ने से देशी-विदेशी पर्यटक खुश नजर आये।

वे बर्फ का आनंद लेने के लिये सुबह से ही ऊंचाई वाले इलाकों की ओर निकल गये। मौसम में बदलाव से शहर के होटल व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है।

Tags:    

Similar News