फिल्म 'दे दे प्यार दे' का पहला पोस्टर रिलीज
अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस कॉमेडी फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और तब्बू भी प्रमुख भूमिकाओं में;
मुंबई। अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस कॉमेडी फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और तब्बू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अजय देवगन ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "इसे घर पर दोहराने की कोशिश न करें। 'दे दे प्यार दे' 17 मई से सिनेमाघरों में।"
पोस्टर में अजय देवगन लेग स्पिलिट स्टंट करते नजर आ रहे हैं जबकि तब्बू और रकुल कारों पर बैठी हुई हैं।
अकिव अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं। इसमें जिमी शेरगिल भी नजर आएंगे।
Don't try this at home! 😝#DeDePyaarDeFirstLook
In cinemas 17th May.@DeDePyaarDe #Tabu @Rakulpreet @a_akiv@TSeries @LuvFilms @itsBhushanKumar @luv_ranjan @gargankur pic.twitter.com/HkT11eSYrx