राफेल सौदे की पहली किस्त 284 करोड़ अम्बानी के खाते में जमा : राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी राफेल सौदे दलाली में शामिल है और उनके कहने पर ही एचएएल का ठेका बदल कर अम्बानी की कंपनी को दिया गया;

Update: 2018-11-02 18:40 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में हुये भ्रष्टाचार की परत लगातार खुल रही है और इसकी 284 करोड़ रुपये की पहली क़िस्त अनिल अम्बानी के खाते में पहुँच चुकी है।

गांधी ने शुक्रवार को यहाँ अचानक बुलाये गए संवाददाता सम्मलेन में कहा कि विमान बनाने वाली फ्रांस की कंपनी दसौल्ट ने झूठ बोला है कि उसने अनिल अम्बानी की कंपनी रिलायंस को इसलिए ठेका दिया था कि कंपनी के पास फैक्ट्री बनाने के लिए जमीन है जबकि उसने जमीन के लिए 284 करोड़ रुपये दिए है।

उन्होंने कहा कि इस दलाली की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है और उनकी जानकारी में है कि अम्बानी को पैसे दिए गए है।

Full View

Tags:    

Similar News