जिले में प्रथम डिजिटल संकुल का शुभारंभ

प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपनों की ही तर्ज पर मुंगेली जिले में प्रथम डिजिटल संकुल का जमहा (संकुल) का आज शुभारंभ हुआ;

Update: 2017-07-28 16:49 GMT

 मुंगेली। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपनों की ही तर्ज पर मुंगेली जिले में प्रथम डिजिटल संकुल का जमहा (संकुल) का आज शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मुंगेली,  डी.सी.डाहिरे, तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में दीपक वेंताल जिला अध्यक्ष शालेय शिक्षाकर्मी संघ तथा राजेन्द्र चंदेल उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि इस योजना का लाभ प्रत्येक बच्चों को मिले तथा इसकी उपयोगित को समझे एवं सभी बच्चों को इसका लाभ मिले दीपक वेंताल द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि ये कार्य जमहा संकुल के साथ पुरे मुंगेली शिक्षा जगत के लिए गौरव की बात है, तथा संकुल की सभी शिक्षक शिक्षिकायें बधाई के पात्र हैं। जिनके प्रयास से ये सफलता मिली, कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश देवांगन के द्वारा किया गया। अभार प्रदर्शन डिजिटल संकूल की जानकारी संकूल समन्वयक श्री पी.एल.दिवाकर द्वारा दिया गया।

तथा इसका श्रेय संकुल प्रभारी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया गया, तथा सभी आग्रह किया गया कि संकुल के प्रत्येक विद्यालय आने वाले समय में डिजिटल हो इसके लिए हम सब मिलकर जनभागिदारी द्वारा इस मुहिम को पूर्ण करें एवं हमारे ग्रामीण बच्चों को शहर की तरह आधुनिक शिक्षा प्रदान करें इसके लिए हम सब मिलकर एक अच्छा प्रयास करें। 

आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल प्रभारी श्री बिन्दु भास्कर, बलराम साहू, डी.आर.आहिरे, रामगोपाल वर्मा, मंशा राम घृतलहरे, कृष्ण कुमार वर्मा, नेमीचंद भास्कर, फूलचंद यादव, प्रकाश श्रीवास, निरजा पं्रसनों, मालती लहरे, हेमलता साहू, शोभा शर्मा, अन्नपूर्णा अग्रवाल, संतोष ध्रुव, दिनेश निर्मलकर, रामेश्वर सेण्डेऊ, महेश बारमते, चंद्रमोहन यादव, धनीरात्रे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News