कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से 22 बैले कटे
फिरोजाबाद ! उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में नई दिल्ली से आजमगढ़ जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 22 बैलों की मृत्यु हो गयी।;
फिरोजाबाद ! उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में नई दिल्ली से आजमगढ़ जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 22 बैलों की मृत्यु हो गयी। कडी मशक्कत के बाद मृत बैलों को लाइन से हटाया गया। इसके कारण करीब डेढ घण्टे बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका।
रेलवे सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली से आजमगढ़ जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन जब सिरसागंज क्षेत्र में आमौर रेलवे फाटक पर पहुंची तभी अचानक बैलों का झुण्ड रेलवे लाइन पर आ गया। ट्रेन की रफ्तार तेज थी और ट्रेन बैलों को रौंदती हुई आगे बढ गयी लेकिन बैलों के शरीर के हिस्से कटकर इंजन में फंस गये जिससे ट्रेन संचालन में परेशानी आने पर चालक ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन रूकने के बाद वहां पहुंचे रेलवेकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मृत बैलों को लाइन से हटाया और इंजन में फंसे हिस्सों को निकाला गया। इसके बाद करीब डेढ़ घण्टे बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।
प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद मृत बैलों को दफनवा दिया है। इस सम्बंध में सिरसागंज थाना प्रभारी ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मैनपुरी के ओर्छा निवासी दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दूसरी ओर आरोपियों का कहना है कि वह वटेश्वर आगरा से बैलों को खरीदकर अपने गांव ले जा रहे थे। लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई और बैल कट गये।