उमर खालिद पर कांस्टीट्यूशन क्लब के पास फायरिंग

 दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद पर एक अज्ञात व्यक्ति ने आज यहां कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर गोली चलाई लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा;

Update: 2018-08-13 16:37 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद पर एक अज्ञात व्यक्ति ने आज यहां कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर गोली चलाई लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 

उमर खालिद 'ख़ौफ से आज़ादी' नाम के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कॉन्स्टीट्यूशन क्लब आए थे और इसी दौरान इनपर फायरिंग की गई। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार गोली चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. घटनास्थल से पिस्तौल भी बरामद हुई है। 

Tags:    

Similar News