रूस के स्कूल में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत

रूस में कजान शहर में एक स्कूल में मंगलवार को दो हमलावरों ने गोलीबारी की जिससे नौ बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी और 32 अन्य घायल हो गये;

Update: 2021-05-12 06:20 GMT

मॉस्को। रूस में कजान शहर में एक स्कूल में मंगलवार को दो हमलावरों ने गोलीबारी की जिससे नौ बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी और 32 अन्य घायल हो गये।

तास न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे को पुलिस ने मार गिराया।

रिपोर्ट के मुताबिक एक हमलावर स्कूल क्रमांक 175 के मुख्य द्वार से घुसा और मशीनगन से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमले में 11 लोगों की मौत हो गयी जिनमें नौ बच्चे भी शामिल हैं जबकि 32 अन्य घायल हुए हैं।

हमले के दौरान दो बच्चों की उस समय मौत हो गयी जब उन्होंने स्कूल की तीसरी मंजिल पर एक खिड़की से छलांग दी।

कानून लागू करने वाली एजेंसियां मौके पर पहुंच गयी हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रही हैं। कजान शहर में सभी शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिये गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News