पश्चिम बंगाल में 73 और दमकल केंद्र खोले जायेंग
पश्चिम बंगाल अग्नि और आपात सेवा विभाग ने अगले डेढ़ वर्षाें के दौरान 73 और दमकल केंद्र खोलने का निर्णय लिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-22 12:43 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल अग्नि और आपात सेवा विभाग ने अगले डेढ़ वर्षाें के दौरान 73 और दमकल केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। राज्य के अग्निशमन विभाग के मंत्री सोवन चटर्जी ने बताया कि अभी राज्य में फिलहाल 127 दमकल केंद्र हैं।
अभी 18 नए केंद्रों के निर्माण का काम जारी है और 50 अन्य के निर्माण का प्रस्ताव है। इनमें से 38 के लिए जमीन की पहचान की जा चुकी है और इनपर भी निर्माण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
” उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में मध्यमग्राम, लालकुठी, कोन्ताई, काक्विप और दान्कुनी में पांच अग्निशमन केंद्र चालू कर दिए गए हैं। अग्निशमन विभाग ने तीन हजार और कर्मचारियों की बहाली के लिए कदम उठाए हैं। आग पर काबू पाने के लिए 90 नए दमकल भी शामिल किए गए हैं।