सोसाइटी की पार्किंग में लगी आग, दो दर्जन वाहन जले
थाना विजयनगर क्षेत्र में रात को उस समय अफरातफरी मच गई जब कॉलोनी की एक सोसाइटी में भयंकर आग लगने से आधा दर्जन से अधिक वाहन जल गए जबकि इस अग्निकांड में दो बच्चों के हाथ में भी मामूली चोट आई है
गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र में रात को उस समय अफरातफरी मच गई जब कॉलोनी की एक सोसाइटी में भयंकर आग लगने से आधा दर्जन से अधिक वाहन जल गए जबकि इस अग्निकांड में दो बच्चों के हाथ में भी मामूली चोट आई है। आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। दरसअल विजयनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बहरामपुर गांव में सीबीआई सोसाइटी के पास यूनियन रेजीडेंसी की बिल्डिंग है।
जहां पांचवी मंजिल पर संभवतया शॉर्ट सर्किट से आग लगी और वायर के सहारे आग नीचे मीटर बॉक्स में पहुंच गई जिससे वहां नीचे वाहन खड़े थे फिर वो आग आधा दर्जन से अधिक बाइक और एक कार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वहां खड़ी बाइक जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने का शोर सुनकर सोसाइटी वाले तुरंत ही घरों से निकल कर बाहर की तरफ भागे। इस भगदड़ में दो बच्चों के हाथ भी मामुली तौर पर झुलस गए थे।
जिनका प्राथमिक उपचार करा दिया गया है। गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड की टीम आनन-फानन में ही मौके पर पहुंच गई। जिसकी सतर्कता के चलते आग पर बेहद प्रभावशाली ढंग से काबू पा लिया गया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि गर्मी का सीजन आते ही आग लगने की वारदातों में तेजी देखने को मिलती है ऐसे में अग्निशमन दल को और अधिक सतर्क एवम मुस्तैद होना पड़ेगा।
बता दें कि सोसाइटी का गार्ड पिछले कुछ दिनों से अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। लेकिन आग लगने के बाद वह अचानक से पहुंच गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जाँच की जा रही है।