मध्यप्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगी आग,  सिस्टम जलकर खाक

मध्यप्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर आज सुबह भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में लगी भीषण आग से बैंक के सिस्टम जलकर खाक हो गए;

Update: 2018-08-18 11:56 GMT

विदिशा।  मध्यप्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर आज सुबह भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में लगी भीषण आग से बैंक के सिस्टम जलकर खाक हो गए। 

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के बंगले के ठीक सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आग लगी देखते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फौरन दमकल वाहन बुला लिया, जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया और एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस इमारत में दो अन्य बैंक और हैं।

शाखा प्रबंधक बबिता यादव ने शुरुअाती जानकारी के हवाले से बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। बैंक के कंप्यूटर जलकर खाक हो गए हैं। जांच के बाद ही असल नुकसान के बारे में और ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

घटना स्थल पर मौजूद नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार उइके ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे बैंक में आग लगी। सूचना के आधार पर दमकल की मदद से मौके पर आग पर काबू पा लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News