स्पेन के जंगल में लगी आग ,1200 हेक्टेयर क्षेत्र को नुकसान पहुंचा
स्पेन में वेलेंसिया और कास्टेलोन के बीच सिएरा काल्डेरोना राष्ट्रीय पार्क में बुधवार शाम से लगी आग पर शनिवार सुबह तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-02 12:18 GMT
मैड्रिड। स्पेन में वेलेंसिया और कास्टेलोन के बीच सिएरा काल्डेरोना राष्ट्रीय पार्क में बुधवार शाम से लगी आग पर शनिवार सुबह तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लगभग 600 लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए शुक्रवार रात को देर तक काम किया, जिस वजह से आग पर काबू पाया जा सका। आग की वजह से 1,200 हेक्टेयर क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है।
आग बुझाने के काम में कुल 27 हेलीकॉप्टर और विमानों की मदद ली गई।
वेलेंसिया क्षेत्र में आपातकाल विभाग के महानिदेशक जोस मारिया एंजेल ने आग बुझाने में मदद के लिए सभी लोगों का आभार जताया।
स्पेन में एक सप्ताह में दूसरी बार इस तरह की भीषण आग लगी थी।