तिरुमला में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग, झुलसने से युवक की मौत
आंध्र प्रदेश के तिरुमला जिला के अस्थान मंडपम के पास स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को भीषण आग लगने से छह दुकानें जलकर राख हो गयी तथा आग में झुलसने से एक युवक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-05 01:30 GMT
तिरुमला। आंध्र प्रदेश के तिरुमला जिला के अस्थान मंडपम के पास स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को भीषण आग लगने से छह दुकानें जलकर राख हो गयी तथा आग में झुलसने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में छह दुकानें जल कर राख हो गयीं तथा घटना स्थल से एक युवक की जली हुयी लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारी जब एक दुकान की सफाई कर रहे थे, तो वहां से युवक की लाश मिली। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को काबू में किया