पुणे के सरकारी वाडिया अस्पताल में लगी आग
महाराष्ट्र में पुणे के सरकारी वाडिया अस्पताल के तीसरी मंजिल में आज अपराह्न आग लग गयी। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग अपराह्न एक बजकर 30 मिनट पर लगी थी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-20 16:48 GMT
पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के सरकारी वाडिया अस्पताल के तीसरी मंजिल में आज अपराह्न आग लग गयी। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग अपराह्न एक बजकर 30 मिनट पर लगी थी।
अाग बुझााने के लिए दो दमकल की गाडियों और तीन पानी के टेंकरों को घटनास्थल भेजा गया और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
हालांकि आग लगने का कारण का अभी पता नहीं चल सका। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अस्पताल में मरम्मत का काम चल रहा था।