गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-लखनऊ शताब्दी के पार्सल डिब्बे में लगी आग
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल कोच में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई, जिसके कारण यहां हड़कंप मच गया;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-20 09:46 GMT
गाजियाबाद। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल कोच में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई, जिसके कारण हड़कंप मच गया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंची थी। हालांकि, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने की जानकारी के बाद यात्रियों ने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद किसी तरह जनरेटर कार को ट्रेन से अलग करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। वहीं मौके पर दमकल कर्मचारियों को भेजकर अब आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस घटना में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है।