दिल्ली में पेंट फैक्ट्री में लगी आग
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर में एक पेंट फैक्ट्री में आज तड़के आग लग गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-01 12:49 GMT
दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर में एक पेंट फैक्ट्री में आज तड़के आग लग गयी।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार तड़के चार बजकर 46 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। उसके बाद मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां भेजी गयी। आग मामूली थी इसलिए आधे घंटे में काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।