न्यूयार्क के अपार्टमेंट में लगी आग, 23 की मौत

 अमेरिका के न्यूयार्क शहर के ब्रोंक्स बोरो में एक अपार्टमेंट में आग लगने से एक दमकलकर्मी समेत कम से कम 23 लोग झुलस गए हैं;

Update: 2018-01-03 11:59 GMT

न्यूयार्क।  अमेरिका के न्यूयार्क शहर के ब्रोंक्स बोरो में एक अपार्टमेंट में आग लगने से एक दमकलकर्मी समेत कम से कम 23 लोग झुलस गए हैं।

At least 23 people were injured in a fire that broke out in a building in the Bronx, New York city, on Tuesday, just days after a deadly fire killed 12 people in the same borough pic.twitter.com/ZUab0r2gNf

— China Xinhua News (@XHNews) January 3, 2018


 

23 injured in New York City fire. Cause of fire not immediately known https://t.co/GAa41JlmIP pic.twitter.com/TiQl9Idv8A

— China Xinhua News (@XHNews) January 2, 2018


 

अग्निशमन विभाग के आयुक्त डेनियल नीग्रो ने बताया कि झुलसने के कारण जख्मी लोगों में बच्चे और व्यस्क दोनों शामिल हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है। 

 नीग्रो ने बताया कि स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े पांच बजे चार मंजिले अपार्टमेंट में आग लगी। उन्होंने बताया,“मौके पर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के साथ-साथ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरु कर दिया। दमकलकर्मियों ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल भी लिया।”

At least 22 people injured in fire that broke out in building in Bronx, New York City, days after deadly fire killed 12 people in the same borough pic.twitter.com/BlJvtdWz2o

— Xinhua North America (@XHNorthAmerica) January 2, 2018


 

आग लेगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। करीब 200 दमकलकर्मियों को शून्य से कम 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान की कड़ाके की ठंढ़ के बीच आग पर काबू पाने में दोपहर के बाद दो बज गये। 

गत गुरुवार को इसी इलाके के एक अन्य हिस्से में एक नादान बालक की गलती से लगी आग में चार बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गयी थी। 
 

Tags:    

Similar News