दिल्ली में अस्पताल के कचरा संयंत्र में लगी आग
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के कचरा संयंत्र में बुधवार को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग बुझाने वाले सात दमकलों को मौके पर रवाना किया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-16 16:24 GMT
नई दिल्ली | दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के कचरा संयंत्र में बुधवार को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग बुझाने वाले सात दमकलों को मौके पर रवाना किया गया। अग्निशमन विभाग के अनुसार, उसे बुधवार को 12.55 बजे घटना के बारे में फोन आया।
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, हमारा स्टाफ तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचा और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
आग लगने की घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।