जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में आग

जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में यहां आज आग लग गई, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए

Update: 2019-11-19 14:29 GMT

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) । जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में यहां आज आग लग गई, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण ने कहा कि एसएचओ और एफएसओ सूरजपुर ने पाया कि होमगार्ड की सैलरी मस्टर रोल्स वाला एक बड़ा बॉक्स जल गया है। इसके अंदर मौजूद सभी मस्टर रोल पूरी तरह से जल गए हैं।

उन्होंने कहा कि "मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं। इसकी जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में जिला स्तर पर एसआईटी का गठन किया गया। प्रथम दृष्ट्या इस बॉक्स में 2014 से जिले के विभिन्न पुलिस थानों/सरकारी कार्यालयों में नियुक्त होम गार्डो के वेतन मस्टर रोल रखे हुए थे।"

Full View

Tags:    

Similar News