सिलेंडर में लगी आग, चार झुलसे
उत्तर प्रदेश में कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में लगी आग के कारण एक परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-18 17:17 GMT
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में लगी आग के कारण एक परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।
पुलिस के अनुसार साढ़ चौकी के हाजीपुर कदीम गांव निवासी किसान कल्लू प्रजापति की बेटी गुडिया रसोई में चाय बनाने गई थी।
जैसे ही उसने गैस जलाई अचानक सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते वह आग की लपटों से घिर गई।
गुडिया की चीख सुन उसकी मां जानकी देवी एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वे भी झुलस गए।
उन्होंने बताया कि गांव के एक युवक नीरज ने किसी तरह गैस सिलेंडर को घर से बाहर फेंका और किसी तरह आग बुझाई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग से झुलसे परिवार के चारों सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर राजकुमार एवं गुड़िया की हालत नाजुक बनी हुई है।