दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में सीआरपीएफ शिविर में लगी आग

 दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में कल देेर रात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में आंंशिक रूप से आग लग गई;

Update: 2018-11-16 12:21 GMT

श्रीनगर ।  दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में कल देेर रात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में आंंशिक रूप से आग लग गई। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि यह आग सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय के भीतर वालनेट फैक्ट्री लेवडोरा में लगी और घटना की जानकारी मिलतेे ही दमकल विभाग ने तत्काल इस पर काबूूू पा लिया। इसमें छह शिविर जल कर राख हो गए है। आग से किसी के हताहत हाेने की कोई सूूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है

 

Tags:    

Similar News