हनुमानगढ़ में रुई कारखाना में आग
राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन में रुई के एक कारखाना में आज तड़के भीषण आग लग गई।;
श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन में रुई के एक कारखाना में आज तड़के भीषण आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ टाउन में भद्रकाली मंदिर मार्ग पर बालाजी कॉटन फैक्ट्री में तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग जाने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली। फायर ऑफिसर अशोक शर्मा ने बताया कि आग बुझाने के लिए दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी और दमकल कर्मियों, फैक्ट्री के मजदूरों एवं कर्मचारियों के प्रयास से आग पर सुबह करीब साढ़े सात बजे काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि आग बुझाकर दमकलकर्मी फायर ब्रिगेड स्टेशन पहुंचे ही थे कि फैक्ट्री में दोबारा आग लग जाने की सूचना प्राप्त हुई। फिर दमकल गाड़ियों को भेजा गया और लगभग एक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग सेे काफी नुकसान पहुंचा है। आग से किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है।