कूलर गोदाम में लगी आग , 10 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट
बिहार में गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकारी रोड मुहल्ला स्थित कूलर के गोदाम में आग लगने से करीब 10 लाख रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-28 13:44 GMT
गया । बिहार में गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकारी रोड मुहल्ला स्थित कूलर के गोदाम में आग लगने से करीब 10 लाख रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि टिकारी रोड मुहल्ला स्थित दिलीप कुमार गुप्ता के कूलर के गोदाम में कल रात अचानक आग लग गयी। इस घटना में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। आशंका जतायी जा रही है कि दीपावली के अवसर पर हो रही आतिशबाजी में पटाखे की चिंगारी से गोदाम में आग लगी है।