चीन के क्विंगयान शहर में कचरा निस्तारण संयंत्र में लगी आग, नौ की मौत
चीन के दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत के क्विंगयान शहर में आज सुबह एक कचरा निस्तारण संयंत्र में आग लगने से नौ लोगों की मौत हाे गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-17 11:23 GMT
बीजिंग। चीन के दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत के क्विंगयान शहर में आज सुबह एक कचरा निस्तारण संयंत्र में आग लगने से नौ लोगों की मौत हाे गई।
समाचार समिति शिन्हुआ ने बताया कि यह आग तड़के उस समय लगी जब यहां लाए गए कचरे का निस्तारण किया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया ।
इस हादसे में नौ लोग मारे गए हैं और एक दमकल कर्मी भी झुलस गया है।
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।