सूरत में मासूमों से भरी स्कूल वैन में लगी आग

गुजरात में सूरत शहर के मोटा वराछा इलाके में आज एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गयी;

Update: 2018-04-27 15:35 GMT

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के मोटा वराछा इलाके में आज एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गयी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि गजेरा स्कूल की वैन बच्चों को लेकर सुबह स्कूल की ओर जा रही थी। इस दौरान मोटा वराछा के महादेव चौक के निकट वैन में अचानक आग लग गयी।

हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। वैन सवार बच्चों को बचा लिया गया। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने थोडी ही देर में आग पर काबू पा लिया। पुलिस मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News