सिलेंडर में गैस रिसाव से लगी आग

गुजरात में राजकोट शहर के ए डिवीजन क्षेत्र में आज एक गैस सिलेंडर में अचानक हुए गैस रिसाव से आग लग गयी। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।;

Update: 2017-02-18 15:52 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में राजकोट शहर के ए डिवीजन क्षेत्र में आज एक गैस सिलेंडर में अचानक हुए गैस रिसाव से आग लग गयी। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
अग्निशमन सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि सुबह जागनाथ प्लोट में विवाह समारोह में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में गैस रिसाव होने से आग लग गयी।

सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी और कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।
इस संबंध में मामला दर्ज करके आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राजकोट के शापर क्षेत्र में 16 फरवरी को एक ऑयल मिल में गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और दो अन्य बीमार हो गये थे। बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Tags:    

Similar News