तेलंगाना के पटाखा गोदाम में लगी आग, चार श्रमिकों की मौत

तेलंगाना के वारांगल जिले में कोटिलिंगाला के पास एक पटाखा निर्माता इकाई के गोदाम में आज आग लगने से चार श्रमिकों की मौत हो गयी;

Update: 2018-07-04 13:13 GMT

हैदराबाद।  तेलंगाना के वारांगल जिले में कोटिलिंगाला के पास एक पटाखा निर्माता इकाई के गोदाम में आज आग लगने से चार श्रमिकों की मौत हो गयी। 

पुलिस के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल मौके पर मौजूद हैं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। 
विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है। 

Full View

Tags:    

Similar News