भोपाल में बारिश के बीच इमारत में लगी भीषण आग

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह तेज बारिश के बीच एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई;

Update: 2018-07-17 12:41 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह तेज बारिश के बीच एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई।

अग्निश्मन सू़त्रों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे व्यावसायिक क्षेत्र एमपी नगर की एक इमारत स्थित एक निजी कार्यालय परिसर में आग लग गई। आग का केंद्र चौथी मंजिल पर होने और बारिश के चलते आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। 

आग बुझाने में हाइड्रोलिक क्रेन का भी इस्तेमाल किया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 
शुरूआती जानकारी के अनुसार आग का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है। हालांकि व्यावसायिक इमारत होने से लाखों रूपए के नुकसान का आंकलन है। 

Tags:    

Similar News