पटाखा कारोबारी के घर में लगी आग, 4 झुलसे

 उत्तर प्रदेश में देवरिया के खामपार क्षेत्र में आज एक पटाखा कारोबारी के घर में लगी आग और विस्फोट से चार लोग गम्भीर रूप से झुलस गये;

Update: 2017-10-07 16:27 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के खामपार क्षेत्र में आज एक पटाखा कारोबारी के घर में लगी आग और विस्फोट से चार लोग गम्भीर रूप से झुलस गये। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भिंगारी बाज़ार में पटाखा कारोबारी वकील मियां के घर में खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलिंडर में लीकेज से आग लग गयी और विस्फोट हो गया। इस घटना में वकील मियां (65),गुलेसरा(42), मन्नू(4) और अरमान (02) गम्भीर रूप से झुलस गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी ने इस बाबत कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अगर पटाखा विस्फोट से घटना हुई होगी तो पुलिस मुकदमा भी दर्ज करेगी। 

Tags:    

Similar News