स्वास्थ्य मंत्री से मिले आश्वासन पर अनशन समाप्त

दादरी स्थित सरकारी अस्पातल में पिछले तीन दिनों से चल रहा जय हो सामाजिक संस्था के पांच सदस्यों का आमरण अनशन गुरूवार दोपहर को समाप्त हो गया;

Update: 2017-08-18 14:41 GMT

ग्रेटर नोएडा। दादरी स्थित सरकारी अस्पातल में पिछले तीन दिनों से चल रहा जय हो सामाजिक संस्था के पांच सदस्यों का आमरण अनशन गुरूवार दोपहर को समाप्त हो गया।

यह अनशन दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर की मध्यस्त्ता में स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर मिले कार्यवाही के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जय हो सामाजिक संस्था के प्रतिनिधिमंडल को साक्ष्यों के साथ सोमवार को लखनऊ में वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। जिसके लिए रविवार को जय हो संस्था का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ के लिए रवाना होगा।

जय हो सामाजिक संस्था के संयोजक कपिल शर्मा ने बताया कि वो अपने चार अन्य साथी हरीश बैसोया एडवोकेट, अमित बिसरख एडवोकेट, जावेद मलिक, हारून सैफी के साथ 15 अगस्त सुबह 10 बजे से स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार व अनियमित्ताओं के खिलाफ  दादरी सरकारी अस्पताल में आमरण अनशन पर बैठे हुए थे।

जिसकी सूचना पर गुरूवार को दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर एवं दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनुराग भार्गव को साथ लेकर अनशन स्थल पर पहुंचे। जहां लंबी वार्ता के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनशन पर बैठे लोगों को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसपर अनशनकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बीच खुले तौर पर काफी नोक झोक हुई। 

Tags:    

Similar News