जानिए फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने आज क्या ऐलान किए
निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए डिमांड बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है;
By : देशबन्धु
Update: 2020-10-12 13:15 GMT
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए डिमांड बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ऐसे कुछ प्रपोजल पेश किए हैं जिनसे मांग बढ़ सकती है। फाइनेंस मिनिस्टर की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस GST काउंसिल की बैठक से पहले हो रही है। जानिए कंज्यूमर डिमांड बढ़ाने के लिए फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने आज क्या ऐलान किए हैं। अर्थव्यवस्था का हाल देश को बताने हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था पर असर डाला और वह मांग बढ़ने की दिशा में काम कर रही हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को एलटीसी में टिकट किराये का भुगतान नकद में किया जाएगी।