मप्र के वित्त मंत्री जयंत मलैया वार्षिक बजट पेश करेंगे

 मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए वार्षिक बजट पेश करेंगे।;

Update: 2018-02-27 14:13 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए वार्षिक बजट पेश करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री का बजट भाषण सुबह ग्यारह बजे प्रारंभ होगा। बजट भाषण के लिए जहां सदन में आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं, वहीं वित्त मंत्री आज बजट को अंतिम स्वरूप देने में लगे रहे।

राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। इस लिहाज से मौजूदा शिवराज सिंह चौहान सरकार का यह अंतिम बजट होगा।

वित्तीय चुनौतियों और चुनावी वर्ष में लोगों की अपेक्षाओं के चलते बजट में क्या नए प्रावधान किए जाएंगे, इसको लेकर सभी वर्गो में जिज्ञासा है।

इस साल राज्य के अनेक हिस्सों में सूखे जैसे हालात रहे और ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने भी परेशान किया है।विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को प्रारंभ हुआ है और यह 28 मार्च तक चलेगा।

 

Tags:    

Similar News