पशुधन विभाग की फाइलें अब होगी डिजिटलाइज
उत्तर प्रदेश सचिवालय के पशुधन विभाग में अब पत्रावलियों का रख-रखाव और मूवमेंट डिजिटल तरीके से किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-04 17:32 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय के पशुधन विभाग में अब पत्रावलियों का रख-रखाव और मूवमेंट डिजिटल तरीके से किया जाएगा। अाधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पत्रावलियों के मूवमेंट की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाये जाने के उद्देश्य से फिजिकल रुप से प्रचलित फाइलों को समाप्त किया जाएगा और डिजिटल फाइलें प्रयोग में लाई जाएगी।
इस व्यवस्था से फाइल मूवमेंट में तेजी आएगी और प्रकरणों का जल्दी निस्तारण होगा।