धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में धोखाधड़ी के दो मामले प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-06 17:01 GMT
उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में धोखाधड़ी के दो मामले प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बडनगर थाना पुलिस क्षेत्र में गीता बाई के एटीएम से उसके पुत्र रोहित ने धोखाधड़ी कर दो लाख 20 हजार रुपयें निकाल लिया था।
इसके अलावा नानाखेडा थाना क्षेत्र निवासी लॉली थॉमस को रूपये दो गुनी करने का झांसा देकर जसप्रीत सिंह जुन्डे व एक अन्य ने उससे दो लाख 30 हजार रुपयें नगद ऐंठ लिए।
पुलिस ने इन दोनों मामलें में कल प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।