सीएम योगी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले सपा के पूर्व सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एवं पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया;

Update: 2018-01-24 10:34 GMT

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एवं पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रोें ने आज यहां बताया कि श्री योगी के खिलाफ दिये गये आपत्तिजनक बयान के बाद युवा वाहिनी के जिला प्रभारी रवि सिंह ने पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के विरुद्ध बाराबंकी के दरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि पूर्व सांसद ने 20 जनवरी को दरियाबाद में आयोजित समारोह में श्री योगी को आरोपी बाबाओं से जोड़कर विवादित बयान दिया था।

 

Tags:    

Similar News