पैसा देने से मना करने पर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

पैसा देने से मना करने पर मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं;

Update: 2022-12-02 17:27 GMT

रायपुर। पैसा देने से मना करने पर मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया गया कि प्रार्थी राजेश कुमार सरकार ने थाना डी डी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 नवंबर की रात करीबन 10:30 बजे प्रार्थी अपने घर से खाना खाने के बाद टहलने निकला था तभी मोहल्ले का रहने वाला दुर्गेश यादव मिला जो प्रार्थी से नशा करने के लिए पैसा मांगने लगाए प्रार्थी पैसा देने से मना किया तो दुर्गेश यादव प्रार्थी को अश्लील गलौच देने लगा।

प्रार्थी द्वारा गाली देने से मना करने पर दुर्गेश यादव प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ  मुक्का एवं पास में पडे ईंट से मारपीट कर चला गया। कुछ समय बाद दुर्गेश यादव अपने अन्य साथियों के साथ पुन: आकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच देते हुए लाठी डंडा से मारपीट किये।

जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में धारा 294, 506, 327,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी से घटना व आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी के दौरान घटना के मुख्य आरोपी दुर्गेश यादव जो पूर्व में भी धारा 327  आम्र्स एक्ट एवं मारपीट के प्रकरणों में थाना डीण्डीण्नगर से 04 बार जेल निरूद्ध रह चुका है, को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News