पचास हजार रुपए का ईनामी था मुठभेड़ में मारा गया बदमाश
बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पुलिस को खुली छूट देने का असर अब दिखाई देने लगा है;
ग्रेटर नोएडा। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पुलिस को खुली छूट देने का असर अब दिखाई देने लगा है। पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद जिले में अब तक पुलिस की बदमाशों से कई बार मुठभेड़ हो चुकी है, अभी तक पुलिस की गोली से कोई बदमाश ढेर नहीं हुआ। मंगलवार देर रात नोएडा से दिल्ली एक कारोबारी से डेढ़ लाख रुपए व कार लूट कर भाग रहे बाद की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पुलिस मुठभेड़ हुई।
पुलिस व बदमाशों के बीच काफी देर तक चली गोलीबारी में एक बदमाश ढेर हो गया। दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। जबकि बदमाशों की गोली एक सिपाही घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराय गया है। पुलिस मुठभेड़ बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चेरी काउटी सोसायटी के पास हुआ था। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही देर एसएसपी लव कुमार समेत पुलिस केआला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक पुलिस फरार बदमाशों की में जुटी रही। भुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर अलीगढ़ पुलिस ने पचास हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट समेत दर्जनों संगीन मामले पहले से दर्ज थे।
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चेरी काउंटी क्षेत्र में कार सवार बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। नोएडा के सेक्टर-58 से पुलिस को देर रात सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने होंडा सिटी कार को लूटकर ग्रेटर नोएडा की तरफ भागे हैं। सूचना पर जिले की पूरी पुलिस फोर्स ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया जिसके कारण बदमाशों को पुलिस ने बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चेरी काउंटी सोसायटी के पास घेर लिया। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के साकेत निवासी कारोबारी की कार को उसका कार चालक डासना से दिल्ली की तरफ कार लेकर जा रहा था। देर रात नोएडा सेक्टर- 62 कार को हथियार बंद तीन बदमाशों ने कार को लूट लिया।
कार चालक ने पुलिस को बताया कि कार में किसी से डेढ़ लाख रूपए लेकर आ रहा था। बदमाशों ने कार को लूटकर ग्रेटर नोएडा की ओर ले गया हैं। सेक्टर-58 कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल प्रताप ने कार का पीछा किया और वायरलेस पर सूचना दी। इधर बिसरख पुलिस ने जगह जगह बैरियर लगा दिया। बदमाश पुलिस को चकमा देकर कार को चेरी काउंटी सोसायटी की तरफ ले गया।
पुलिस और एंटी एक्सटोरशन की संयुक्त टीम ने बदमाशों को घेर लिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बविंदर पुत्र देवेंद्र निवासी अलीगढ़ के शाहपुर गांव को गोली लगी तो इधर एंटी एक्सटोरशन टीम का सदस्य सुबोध को भी गोली लगी। दोनों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने बविंदर को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि सिपाही सुबोध का इलाज चल रहा हैं।