पंद्रह युवको ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की

भाटापारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसवानी में सदस्यता मिटींग रखा गया जिसमें गांव के पंद्रह युवको ने शिवसेना का सदस्यता ग्रहण किया

Update: 2018-02-19 16:41 GMT

भाटापारा। भाटापारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसवानी में सदस्यता मिटींग रखा गया जिसमें गांव के पंद्रह युवको ने शिवसेना का सदस्यता ग्रहण किया।

जिनको भाटापारा ब्लॉक प्रमुख भिखम यदु के द्वारा पार्टी के बारे में जानकारी देकर हमेशा गरीब मजदुर किसान के के हक के लिए आवाज उठाने उनको हक दिलाने हमेंशा प्रयास करने के बारे में बताया तथा नोखेलाल वर्मा को गांव का अध्यक्ष एवं विनोद वर्मा को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दिया गया। 

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवसेना भाटापारा ब्लॉक प्रमुख भिखम यदु नोखेलाल वर्माए विनोद वर्माएराजा साहु हिमानचल वर्मा झामेश्वर वर्मा मुकेश निषाद करण विश्वाकर्मा नारद वर्माए भरत वर्माए कोमल वर्मा तुकाराम कौशिक गणेश निषाद रूपेश निषाद उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News