इतिहास के सबसे लंबे वैश्विक दौरे के बाद मॉस्को पहुंची फीफा विश्व कप की ट्रॉफी

 फीफा विश्व कप की ट्रॉफी  प्रतियोगिता के इतिहास के सबसे लंबे वैश्विक दौरे के बाद रूस की राजधानी मॉस्को पहुंची

Update: 2018-06-04 13:42 GMT

मॉस्को।  फीफा विश्व कप की ट्रॉफी प्रतियोगिता के इतिहास के सबसे लंबे वैश्विक दौरे के बाद रूस की राजधानी मॉस्को पहुंची।

  

  

जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी लोथार मथाउस ट्रॉफी लेकर यहां आए। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 1990 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे मथाउस ने क्रेमलिन के पास हुए एक समारोह में 18 कैरेट सोने से बनी 6.1 किलो की ट्रॉफी का अनावरण किया। 

मेजबान रूस एवं सऊदी अरब के बीच खेले जाने वाले फीफा विश्व के पहले मैच से 11 दिन पहले सैकड़ों की तादाद में लोग यहां ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए पहुंचे।

गोर्की पार्क एवं पुष्किन्स्काया स्क्वायर में ट्रॉफी को प्रदर्शित किया जाएगा, जहां प्रशंसक कड़ी सुरक्षा के बीच तस्वीर ले सकेंगे।

ट्रॉफी सात जून को लुज्निकी स्टेडियम पहुंचेगी, जहां वह फाइनल मुकाबले तक रहेगी। विश्व कप का फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News