भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच एलओसी पर भारी गोलीबारी

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गुरुवार को भारत और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हो रही है।;

Update: 2017-12-28 13:51 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गुरुवार को भारत और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हो रही है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने देवगर क्षेत्र में बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी शुरू की.

सूत्रों के मुताबिक, "पाकिस्तानी सेना ने देवगर में छोटे एवं स्वचालित हथियारों और मोर्टार से नागरिक एवं सैन्य इकाइयों पर निशाना साधा।" मेजर सहित तीन भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
 

Tags:    

Similar News