सड़क पर एसएससी परीक्षार्थी सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन

देशभर से आए 5 हजार छात्र सड़कों पर, पुलिस के छूटे पसीने, लाठीचार्ज में कई जख्मी;

Update: 2018-04-01 01:49 GMT

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ देशभर से आए एसएससी परीक्षार्थी दिल्ली के संसद मार्ग पर जमा हुए। एसएससी अभ्यर्थियो ने केेंद्र सरकार से इस मामले में निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर छात्रों की भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान कई छात्रों को हिरासत में लिया है। पुलिस की लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोट पहुंची है। लाठीचार्ज से प्रदर्शन कर रहे एक छात्र का सिर फूट गया है।

जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि उन्हें जांच का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हजारों की संख्या में छात्रों ने अलग-अलग मांगों को लेकर संसद मार्ग पर प्रदर्शन किया।

ऐसे में लगभग 5 हजार छात्र संसद मार्ग में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पुलिस ने वहां से छात्रों को खदेड़ा उसके बाद लगभग 2.5 हजार छात्रों का दल जनपथ पहुंचकर प्रदर्शन करने लगा। छात्रों ने जनपथ से लेकर कनॉट प्लेस तक सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ने बल का प्रयोग कर छात्रों को जनपथ से भी खदेड़ दिया। हालांकि अभी भी कनॉट प्लेस पर बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद है।

दिल्ली में छात्रों का हल्ला बोल

एसएससी में हुए स्कैम को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। देशभर के अलग-अलग राज्यों से छात्र दिल्ली में आए हुए हैं। 27 फरवरी से छात्र एसएससी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन युवाओं का कहना था कि आज आर या पार करके ही जाएंगे। करीब पांच हजार लड़के-लड़कियों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान कुछ पुलिस अधिकारियों ने मंच पर जाना चाहा, लेकिन नीचे बैठे छात्रों ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी।

युवाओं ने की सीबीआई जांच की मांग

युवाओं की मांग है कि इस पूरे स्कैम की सीबीआई से जांच कराई जाए. उनका कहना है कि सरकार इसका आदेश लिखित में दे। एसएससी की परीक्षाएं रद्द करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर अभ्यर्थी हाल ही में 18 दिन तक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एसएससी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं। मांगें न मानी जाने पर उन्होंने दोबारा प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

नहीं थम रहा सीबीएसई छात्रों का प्रदर्शन

यहां यह भी बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का पेपर लीक होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 10वीं गणित व 12वीं का अर्थशास्त्र पेपर दोबारा कराने को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के एक समूह ने शनिवार को प्रीत विहार स्थित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कार्यालय के पास प्रदर्शन किया। सरकार के इस फैसले के बाद भी छात्रों का कहना है कि बोर्ड की लापरवाही की सजा हम क्यों भुगतें। छात्रों की कहना है कि या तो सभी विषयों के पेपर दोबारा होने चाहिए या फिर इन दोनों विषयों के पेपर भी दोबारा न हों। 

Full View

Tags:    

Similar News